करौली : पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, उठी सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख के मुआवजे की मांग, प्रदर्शन कर अंतिम संस्कार से किया मना

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 2:43:12

करौली : पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, उठी सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख के मुआवजे की मांग, प्रदर्शन कर अंतिम संस्कार से किया मना

बीते दिनों राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके के बूकना गांव में कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को पेट्रोल डालकर जला दिया था जिनकी इलाज के दौरान जयपुर के SMS अस्पताल में मौत हो गई थी। लेकिन इस मौत के बाद यह मुद्दा सियासत में भी गरमाने लगा और इसको लेकर विपक्ष ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर निशाना साधा। शव शुक्रवार देर रात जयपुर से उनके गांव लाया गया। परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिवार ने 50 लाख रुपए का मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है।

परिवार का कहना है कि आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए। उनकी मदद करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर गांव में विरोध और प्रदर्शन भी शुरू हो गया है।

दरअसल, जमीन विवाद पर बाबूलाल को गांव के दबंगों ने बुधवार को पेट्रोल डालकर जला दिया था। जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। करौली के बूकना गांव जयपुर से 175 किमी दूर है।

news,latest news,crime news,karauli news,rajasthan news,mandir pujari murder case ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, करौली न्यूज़, राजस्थान न्यूज़, मंदिर पुजारी की हत्या का मामला

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अशोक गहलोत से बात की

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान में हो रहे अपराधों पर फोन कर चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल ने करौली में पुजारी को जिंदा जलाने, बाड़मेर में नाबालिग से बलात्कार सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में चिंता जताई।

सांसद भी धरने पर पहुंचे

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व विधायक मानसिंह भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए और धरना दिया। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, 'गांव की सभी जातियों के पंच-पटेलों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला हुआ है कि पुजारी परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। अपराधियों को सख्त सजा होनी चाहिए। मैंने पुजारी के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है।'

भाजपा ने 3 सदस्यों की कमेटी बनाई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने पूरे मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें सांसद रामचरण बोहरा के साथ राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और जितेन्द्र मीणा को शामिल किया गया है।

पीड़ित ने कहा था- आरोपी मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया था, 'कैलाश मीणा अपने साथी शंकर, नमो, किशन और रामलखन के साथ मंदिर के बाड़े पर कब्जा कर छप्पर लगा रहा था। हमने विरोध किया तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हमारा परिवार मंदिर की 15 बीघा जमीन पर खेती कर अपना गुजारा करता है।'

विवाद कैसे शुरू हुआ?

बाबूलाल वैष्णव सपोटरा तहसील के बूकना गांव के पुराने राधाकृष्ण मंदिर में पूजा करते थे। ग्रामीणों ने मंदिर के लिए खेती की जमीन दान दी थी, जो राजस्व रिकॉर्ड में मंदिर माफी में दर्ज है। करीब एक महीने पहले कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। पुजारी ने पंच-पटेलों से शिकायत की थी। 4-5 दिन पहले भी गांव के 100 घरों की बैठक हुई थी, जिसमे पंचों ने पुजारी का समर्थन किया।

ये भी पढ़े :

# भारत में जल्‍द आ रही COVID-19 की नई टेस्टिंग किट, फूंक मारते ही सेकेंडों में आ जाएगी कोरोना रिपोर्ट

# हैदराबाद / बहू ने की सांस की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

# महिला सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने उठाया ये बड़ा कदम, राज्‍यों को जारी की एडवाइजरी

# दिल्ली / लड़की से दोस्ती, भाइयों ने करी जमकर पिटाई, डीयू के छात्र की हुई मौत

# अमेरिकी विदेश मंत्री का दावा- चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर तैनात किए 60,000 सैनिक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com